गाजा पट्टी में यूएनआरडब्ल्यूए के 57 कार्यकर्ताओं की मौत
27-Oct-2023 07:09 PM 5831
गाजा, 27 अक्टूबर (संवाददाता) इजरायल-हमास संघर्ष के बीच गाजा पट्टी के पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के कम से कम 57 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं। यह जानकारी यूएनआरडब्ल्यूए के कमिश्नर-जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “संयुक्त राष्ट्र और यूएनआरडब्ल्यूए के लिए प्रत्येक दिन दुखद न बनता जा रहा है क्योंकि हमारे मारे गए साथियों की संख्या बढ़ रही है। आज, हमारे कम से कम 57 सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। एक दिन में, हमारे 15 सहयोगी मारे गए थे।” वहीं, मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया (यूएनएससीओ) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष समन्वयक, लिन एलिजाबेथ हेस्टिंग्स ने कहा कि शुक्रवार को भोजन, पानी और दवा पहुंचाने के लिए आठ मानवीय सहायता ट्रकों को गाजा पट्टी भेजा जाएगा, जबकि ईंधन की आपूर्ति का मुद्दा अभी तक सुलझा नहीं है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर से अबतक 74 ट्रक फिलिस्तीनी एक्सक्लेव पहुंच चुके हैं। गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गाजा पट्टी में यूएनआरडब्ल्यूए का ईंधन भंडार लगभग समाप्त हो चुका है और इसलिए वह उस क्षेत्र में अपने संचालन को काफी कम कर रहा है। गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर को, फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर इजरायल पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया, जिसमें 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए और 200 से ज्यादा बंधक बनाए गए। इजरायल ने जवाबी हमला शुरू किया और गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, जहां 20 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जिससे परिणामस्वरुप पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई। संघर्ष के बढ़ने के कारण हजारों लोग मारे जा चुके हैं और घायल हुए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^