गाज़ा में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का कड़ाई से पालन हो : भारत
19-Oct-2023 07:03 PM 4604
नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (संवाददाता) भारत ने इज़रायल हमास संघर्ष के बीच मानवीय संकट पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि संघर्ष क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में यह बात कही। इज़रायल हमास संघर्ष, कल गाज़ा में एक अस्पताल पर हमले और उसके बाद की घटनाओं के बारे में सवालों के जवाब में कह कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संघर्ष के बारे में विभिन्न ट्वीट में अपने विचार व्यक्त किये हैं। उन्होंने कहा, “आपने प्रधानमंत्री की टिप्पणियाँ, ट्वीट और बयान भी देखा होगा...हमने इज़रायल पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए।” प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा भी था और उस पर, भारत ने इज़रायल एवं फिलिस्तीन, दो स्वतंत्र एवं संप्रभु राज्य स्थापित करने के समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत करने के पक्ष में अपनी स्थिति दोहराई है। उन्होंने कहा, “हमने नागरिक हताहतों और मानवीय स्थिति पर भी अपनी चिंता व्यक्त की है। हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कड़ाई से पालन करने का आग्रह करेंगे।” इज़रायल में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन अजेय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन अजेय’ के तहत अब तक पांच उड़ानों से 1200 भारतीय वापस आए हैं। इसके साथ ही 18 नेपाली नागरिक भी वापस आये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^