21-Apr-2022 08:19 PM
2680
रायपुर 21 अप्रैल(AGENCY) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपयों के रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
श्री गडकरी ने स्थानीय मेडिकल कालेज सभागार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के रियायती बिजली देने पर रायपुर एवं दुर्ग के बीच सत्ते परिवहन के लिए विदेशों की तरह विद्धुत ट्राम या बस चलाने की व्यवस्था केन्द्र की ओर से फ्री में करवाने और जल्द ही छत्तीसगढ़ में एक लाख करोड़ रुपए की सड़क का निर्माण करवाने की घोषणा की।
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत देश की सबसे बड़ी खनिज सम्पत्ति है,अगर उसका वेल्युएडिशन सही तरीके से होगा तो उस राज्य का विकास होता है। उद्योग और कृषि के विकास से ही रोजगार बढ़ेगा और गरीबी दूर होगी जिससे प्रदेश का विकास होगा।हम छत्तीसगढ़ की सड़कों को अमेरिका की तरह बनाएंगे।गांवों को जोड़ना बेहद ज़रूरी है।उन्होने कहा कि..छत्तीसगढ़ को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 तक एक लाख करोड़ का रोड बनाना चाहता हूं। .16 हजार करोड़ का रायपुर से विशाखापटनम मार्ग बनाया जा रहा है,यह छत्तीसगढ़ के लिए विकास का पथ बनेगा।दूसरा रायपुर से धनबाद तक सड़क हम बना रहे हैं।श्री गडकरी ने कहा कि, अगर नक्सलियों को समाप्त करना है तो वहां उद्योग खड़े कर आदिवासियों को रोजगार दें।इसलिए हमारी प्राथमिकता में ग्रामीण क्षेत्र है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ केे तीन मार्गो- रायगढ़-घरघोड़ा-धरमजयगढ़- पत्थल गांव मार्ग, लंबाई 75 किलोमीटर, अंबिकापुर-वाड्रफनगर-बम्हनी-रेनकूट-बनारस मार्ग, लंबाई 110.60 किलोमीटर, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग, लंबाई 37 किलोमीटर को भारत माला परियोजना के तहत स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया, जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने इन सड़कों को भारत माला परियोजना-2 में शामिल करने का आश्वासन दिया।
श्री बघेल ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर जन सामान्य को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30, रायपुर से धमतरी फोरलेन का निर्माण कार्य के तहत राज्य सरकार द्वारा पूर्ण किए गए। रायपुर से शदाणी दरबार तक 10 किलोमीटर हिस्से में सर्विस रोड की स्वीकृति प्रदान करने, रायपुर शहर में टाटीबंध चौक से मैगनेटो मॉल के बीच फ्लाई ओवर निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ग्राम धनेली से विधानसभा, बलौदाबाजार होते हुए सारंगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग को एन.एच.53 से जोड़ने तथा विधानसभा से जोरा (एन.एच.53) के इस भाग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे बिलासपुर से नवा रायपुर, महासमुंद, संबलपुर की ओर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग उपलब्ध हो जाएगा।
श्री बघेल ने राम वन गमन पथ लंबाई 1000 किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने, चंद्रपुर-खरसिया-पत्थलगांव मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने, कुम्हारी-भिलाई बायपास लंबाई 23 किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग, बरदुला-नगरी-कांकेर-संबलपुर-मानपुर मार्ग, लंबाई 195 किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं में राज्य सरकार का मुख्यतः भू-अर्जन, वन भूमि व्यपवर्तन, यूटिलिटि शिफ्टिंग के कार्यों का दायित्व रहता है, इन सभी कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित की गई है, जिसके द्वारा हर महीने कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाती है। ताकि एन.एच.की परियोजनाएं समय से पूर्ण हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2022-23 के एनुवल प्लान में राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 2100 करोड़ रुपए का एनुवल प्लान प्रस्तुत किया गया है।
समारोह को छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अनेक सांसद,विधायक और जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।...////...