गडकरी ने महाराष्ट्र में 3695 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
29-Sep-2023 07:33 PM 3016
नयी दिल्ली, 29 सितम्बर (संवाददाता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के वाशिम में शुक्रवार को 3695 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। श्री गडकरी ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में वाशिम जिले में विदर्भ और मराठवाड़ा को जोड़ने वाले 227 किमी राजमार्ग नेटवर्क का निर्माण किया गया है। अकोला से तेलंगाना के संगारेड्डी तक चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-161 का निर्माण हुआ है जो दोनों राज्यों के बीच व्यापार संबंधों को और दृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि वाशिम में निर्माण कार्य तीन चरणों में हुआ। अकोला से मेदशी तक राजमार्ग का पहले खण्ड में 48 किमी सड़क निर्माण हुआ जिस पर 1,259 करोड़ रुपये की लागत आई। इसमें चार एयर पूल, 10 अंडरपास और 85 पुलिया हैं। मेदशी से वाशिम तक 45 किमी के दूसरे खण्ड की लागत 1,394 करोड़ रुपये है इसमें 13 बस शेल्टर, 6-लेन आरओबी और वाशिम शहर बाईपास शामिल हैं। इसके अलावा पंगरे से वारंगफाटा तक 42 किमी के तीसरे खण्ड के तहत 1042 करोड़ रुपये की लागत से बने इस राजमार्ग में कयाधु नदी पर मुख्य सेतु, कलामनुरी और अखाड़ा-बालापुर शहर बाईपास शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^