05-Jul-2023 05:15 PM
3347
मुंबई, 05 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा फिल्म गदर 2 में काम कर बेहद खुश हैं।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल में लव सिन्हा कैमियो भूमिका में नजर आयेंगे। गदर 2 का हिस्सा बनकर लव सिन्हा बेहद खुश हैं।लव सिन्हा ने कहा, दर्शकों को 'गदर 2' से काफी उम्मीदें हैं और ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना बेहद खुशी की बात है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी। पूरी टीम के साथ काम करके मैंने बहुत अच्छा समय बिताया। यह एक समृद्ध और रोमांचक अनुभव था।गदर 2 का हिस्सा बनना वाकई बहुत अच्छा है। मैं ओरिजनल गदर के प्रति अपने प्यार के कारण और अनिल शर्मा के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान के कारण फिल्म का हिस्सा बना।उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।‘गदर 2 में सनी देओल ,अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।...////...