गहलोत बच्चोंं से मिले
28-Dec-2021 10:25 PM 6661
जयपुर, 28 दिसम्बर (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। श्री गहलोत ने कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद बाड़ा पदमपुरा से लौटते समय एक कोचिंग सेंटर के बाहर कतार में बैठकर मॉडल पेपर हल कर रहे बच्चों को देख अपना काफिला रूकवाया और बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की। श्री गहलोत ने इन बच्चों से उनकी कक्षा, पाठ्यक्रम, पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों ने बताया कि विद्यार्थी जीवन की शुरूआत में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने के कारण कई बार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पिछड़ जाते हैं। पहली बार राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल रही है। सरकार की यह पहल निश्चय ही सराहनीय है। इसका फायदा ग्रामीण बच्चों को होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाड़ा पदमपुरा तथा शिवदासपुरा में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को बीमारियों के उपचार के खर्च से चिंतामुक्त करने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है। सभी लोग इस योजना में पंजीयन कराएं और जो लोग किसी कारण से इस योजना में अब तक नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करें। श्री गहलोत ने कोरोना पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग मास्क पहनने तथा वैक्सीनेशन में कोई ढ़िलाई नहीं बरतें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^