08-Sep-2023 06:57 PM
4039
जयपुर, 08 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों में सड़क निर्माण के 139 कार्यों के लिए 232.10 करोड़, कोटा जिले में चम्बल नदी पर हाई-लेवल ब्रिज के निर्माण के लिए 256.46 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति एवं बूंदी एवं जोधपुर में पैनोरमा निर्माण सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने 19 जिलों में सडक़ निर्माण कार्यो के लिए स्वीकृत इस राशि से बाड़मेर, जयपुर एवं भरतपुर में 21-21, जैसलमेर में 20, नागौर में 12, झुन्झुनूं, चूरू, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ में 6-6, चित्तौड़गढ़ में पांच, कोटा में चार, पाली में तीन, अलवर में दो तथा टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर एवं अजमेर जिले में एक-एक सड़क का निर्माण होगा।...////...