16-Aug-2023 05:44 PM
8813
जयपुर, 16 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कानून एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग करने के लिए 400 होमगार्ड्स के नियोजन की स्वीकृति, जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए सहायक लेखाधिकारी-प्रथम के 33 पद सृजन, आगामी विधानसभा चुनाव में निःशक्तजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए 8.76 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी हैं।
श्री गहलोत की 400 होमगार्ड्स के नियोजन की स्वीकृति अनुसार 200 होमगार्ड्स जयपुर शहर एवं 200 होमगार्ड्स राज्य के अन्य जिलों में नियोजित किए जाएंगे। यह नियोजन आगामी 31 मार्च अथवा कांस्टेबल की नवीन भर्ती होने तक जो भी पहले हो के लिए किया जाएगा।
इसी तरह मुख्यमंत्री की जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए 33 पद स्वीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी से प्रकोष्ठ के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण अधिकारी के रूप में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम के पदों के सृजन किया जाएगा। श्री गहलोत के इस निर्णय से जिला स्तर पर स्थापित शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठों का बेहतर संचालन हो पाएगा। गांधी दर्शन के प्रचार-प्रसार में प्रकोष्ठ की विभिन्न गतिविधियों का वृहद् स्तर पर आयोजन हो सकेगा और प्रदेशवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों एवं सिद्धान्तों से परिचित होकर उन्हें आत्मसात कर सकेंगे।
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में निःशक्तजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। श्री गहलोत ने 10 हजार 72 व्हीलचेयर्स की खरीद के लिए 8.76 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि राज्य में निःशक्तजन मतदाताओं की सुविधा के लिए वर्तमान में 10 हजार 734 व्हील चेयर्स उपलब्ध हैं। अब 10 हजार 72 अतिरिक्त व्हील चेयर्स की खरीद की जाएगी। इन्हें मतदान के बाद राजकीय चिकित्सालयों में रखा जाएगा, जिन्हें आगामी निर्वाचन में भी इस्तेमाल लिया जा सकेगा।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने तथा 1 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनमें श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर पंचायत समिति के मुकलावा 17 टी.के., बीकानेर जिले की पंचायत समिति नोखा के बिरहमसर, हनुमानगढ़ जिले की पंचायत समिति भादरा के मलखेड़ा, जोधपुर जिले की पंचायत समिति बिलाड़ा के हरियाढाना व पंचायत समिति पीपाड़ सिटी के साथिन तथा अलवर जिले की पंचायत समिति राजगढ़ के मोतीवाड़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दौसा के रामगढ़ पंचायत समिति के झूंपडिया राजावतान में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
श्री गहलोत ने क्रमोन्नत एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी के सात, नर्स द्वितीय श्रेणी के 14, महिला स्वास्थ्य दर्शिका के सात, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सात, फार्मासिस्ट के सात, लेब टेक्नीशियन के सात पदों के सृजन को मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ होगा। इससे आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएगी।...////...