गहलोत ने दी सड़क विकास कार्याें सहित विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृति
17-May-2023 07:09 PM 8408
जयपुर, 17 मई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क विकास कार्याें के लिए 157.28 करोड़ रुपए, दस चिकित्सा संस्थाओं में 440 बैड्स की वृद्धि एवं 350 नवीन पद सृजित करने एवं प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित करने के लिए 69.20 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है वहीं सोलह राजकीय अल्पसंख्यक आवसीय विद्यालयों को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है। श्री गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य सड़कों, नोन पेचेबल सड़कों एवं मिसिंग लिंक सड़कों के विकास के लिए 157.28 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इससे सिरोही में 31.28 करोड़ रुपए की लागत से राज्य राजमार्ग संख्या 38 पर पांडीव से कालन्द्री तक सड़क को चौड़ा करने एवं पुल निर्माण के कार्य एवं 56 करोड़ रुपए की लागत से जालौर, पाली तथा बाड़मेर में बिशनगढ़- भवराणी- भोरड़ा- घाणा-धून्धाड़ा तक की सड़क को चौड़ा करने के कार्य किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्रों में 70 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल सड़कों एवं मिसिंग लिंक सड़कों के कुल 156 सड़क विकास कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से नवीन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में सड़क तंत्र सुदृढ़ होगा एवं आमजन को यातायात में सुगमता होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। ‌श्री गहलोत ने राज्य के प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित करने के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश के बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर एवं भरतपुर संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल स्थापित किये जाएंगे। जिसके लिए 69.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री गहलोत के इस निर्णय से खिलाड़ियों को खेल के लिए उपयुक्त वातारण मिल सकेगा तथा संभाग स्तर पर आवासीय स्पोर्टस स्कूल होने से खिलाड़ियों को नजदीक ही खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रत्येक संभाग में स्पोर्टस स्कूल खोलने की घोषणा की थी। प्रदेश के जयपुर एवं जोधपुर संभाग में आवासीय खेल स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है।  श्री गहलोत ने 10 चिकित्सा संस्थाओं में सुविधाओं का विस्तार करते हुए कुल 440 बैड्स की वृद्धि तथा 350 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी नागौर मेें 150, सैटेलाइट मोतीडूंगरी जयपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेडवा बाड़मेर में 45, भीनमाल जालौर में 25 तथा हिण्डौली बूंदी, कोटकासिम अलवर, टपकूडा अलवर, बड़ाउ झुंझुनूं, गुढाचन्द्रजी करौली व रामगढ सीकर में प्रत्येक में 20-20 अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्तर के 16 राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया। श्री गहलोत ने विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे विद्यार्थियों को घर के नजदीक ही आगे की पढ़ाई जारी रखने के अवसर मिलेंगे। प्रस्ताव के अनुसार रामगढ़ अलवर, भणियाना साकड़ा जैसलमेर, उदयपुर, सीकर, बुरहान का तला बाड़मेर, कंचननेर भरतपुर, नन्देरा भरतपुर, मसूदा अजमेर, चूरू, सवाईमाधोपुर, नागौर, फतेहपुर सीकर, तिजारा अलवर, घडसाना श्री गंगानगर, कुछडी सम जैसलमेर, तथा अभे का पार रामसर बाड़मेर स्थित आवासीय विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इनमें 9 बालक तथा सात बालिका आवासीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य के 16, वरिष्ठ अध्यापक के 64, शारीरिक शिक्षक के 16 सहित कुल 96 पदों का सृजन किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^