गैस स्टेशन में विस्फोट से दहल उठीयमन की राजधानी
04-Sep-2023 10:39 AM 2424
सना, 04 सितंबर (संवाददाता) उग्रवादी संगठन हौती-नियंत्रित यमन की राजधानी सना में रविवार रात एक गैस स्टेशन में जोरदार विस्फोट होने कारण भीषण आग लग गयी। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट मुफ़ज़ेर गैस स्टेशन पर हुआ, जो राजधानी के पूर्वोत्तर हिस्से में अल-खुराफ़ी सैन्य शिविर के सामने स्थित है। हौती बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है। नागरिक सुरक्षा टीमें इस घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट की तेज आवाज पूरे शहर में सुनाई दी। इसके बाद लगी आग मीलों दूर से दिखाई दे रही थी। फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उधर, हौती समूह ने एक बयान में कहा कि आग संभवतः स्टेशन पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके कारण स्टेशन के यार्ड में एक गैस ट्रेलर में विस्फोट हो गया। आग फैलने की संभावना के मद्देनजर आसपास के निवासियों ने अपने घर खाली कर दिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^