गंगा दशहरा स्नान पर्व में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
16-Jun-2024 06:38 PM 1931
हरिद्वार 16 जून (संवाददाता) उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर्व के मौके पर रविवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आकर गंगा स्नान करने हर की पौड़ी सहित गंगा घाटों पर पहुँचे तथा डुबकियां लगायीं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटा से होते हुए पृथ्वी लोक पर अवतरित हुई थी। इन मान्यताओं कों लेकर आज ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरे के नाम से जाना जाता है। आज के दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को तीन सुपर जॉन नौ जोन और 21 सेक्टरों में बाटा गया है जिसमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से जाने अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति मिलती है और श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी दिन को गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। हरिद्वार गंगा घाटों पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि आज हम यहां हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे हैं क्याेंकि गंगा दशहरे के मौके पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए जाने अनजाने में सभी पापों से मुक्ति मिलती है आज गंगा स्नान कर कर बहुत अच्छा लग रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^