10-May-2023 11:00 PM
6942
देहरादून, 10 मई (संवाददाता) उत्तराखंड में पुरातन तीर्थ स्थल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बुधवार को शाम आठ बजे तक कुल 45142 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके साथ ही यहां दर्शनार्थियों की कुल संख्या 6 लाख 31 हजार 591 हो गई।
श्री यमुनोत्री मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज शाम छह बजे तक 8057 भक्त धाम में पहुंचे। यहां अभी तक कुल एक लाख 21 हजार 966 भक्त दर्शन को आ चुके हैं। श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अनुसार, यहां भी आज शाम साढ़े छह बजे तक कुल 8237 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पधारे। यहां अभी तक पहुंचे तीर्थयात्रियों की कुल संख्या एक लाख, 36 हजार 961 हो गई है। दोनो धामों में समाचार लिखे जाते समय तक हल्की बारिश हो रही है।
श्री केदारनाथ-बद्रीनाथ मन्दिर समिति के अनुसार, श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद आज शाम आठ बजे तक कुल 16 हजार 547 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। अभी तक कुल दो लाख, 21 हजार, 807 श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। जबकि श्री बद्रीनाथ धाम में आज 12 हजार, 301 भक्त पहुंचे। यहां अभी तक कुल 1 लाख, 50 हजार 856 श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच चुके हैं। इन दोनो धामों में आज मौसम शुष्क रहा। इस तरह चारों धामों में कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 6 लाख, 31 हजार 591 हो गई है।...////...