गर्ल्स विल बी गर्ल्स ऋचा और मेरे लिए बहुत खास : अली फजल
04-Dec-2024 04:47 PM 4233
मुंबई, 04 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अली फजल का कहना है कि उनकी निर्मित फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स उनकी पत्नी ऋचा चड्डा और उनके लिये बहुत खास फिल्म है।प्राइम वीडियो की फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक इंडो-फ्रेंच जॉइंट प्रोडक्शन है।इसे पुशिंग बटन स्टूडियो, डोल्से वीटा फिल्म्स और क्रॉलिन एंगल फिल्म्स के तहत ऋचा चड्ढा, क्लेयर चासग्ने और शुचि तलाती ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अली फज़ल इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। अली फजल ने कहा,गर्ल्स विल बी गर्ल्स रिचा और मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह हमारा प्रोड्यूसर के तौर पर पहला प्रोजेक्ट है। इस विजन को साकार करने में हमने दिल, जोश और कड़ी मेहनत लगाई है, और यह हमारे लिए सीखने और बढ़ने का एक शानदार अनुभव रहा है। ग्लोबल दर्शकों से मिली शानदार रिएक्शन ने हमें काफी प्रेरित किया है, जिससे हमें अपनी पैशन को जारी रखने का उत्साह मिला है। इस फिल्म का प्राइम वीडियो पर रिलीज होना, जो हमारे लिए एक दूसरे घर जैसा है, इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाता है।ऋचा चड्ढा ने कहा,गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक ऐसी फिल्म है जो युवा वयस्कों के असली अनुभवों को दिखाती है, जो किशोरावस्था की विद्रोही भावना को और साथ ही वयस्क बनने की चुनौतियों को दिखाती है, जहां पीढ़ियों के बीच टकराव और स्वतंत्रता की तलाश आम होती है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे इस ड्रीम प्रोजेक्ट का विषय दुनियाभर के दर्शकों से जुड़ा है और इसे कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें मिली है। अब जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर इंडिया में रिलीज हो रही है, तो हमें उम्मीद है कि यह फिल्म देशभर के दर्शकों तक पहुंचेगी और लोग मीरा की कहानी में अपनी खुद की यात्रा के पहलू देख पाएंगे।निर्देशक शुचि तलाती ने कहा, गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक ऐसी फिल्म है जो आने वाली उम्र के बारे में अलग अलग नजरियों को दिखाती है, और इसे महिला की नजर से एक अनोखे तरीके से बताया गया है। इस कहानी को शानदार टीम के साथ बनाया गया है जो एक बेहतरीन अनुभव रहा, और हमें जो इंटरनेशनल पहचान मिली है, वह बहुत ही संतोषजनक है। मुझे खुशी है कि अब भारतीय दर्शक प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का अनुभव कर पाएंगे।गर्ल्स विल बी गर्ल्स प्राइम वीडियो पर 18 दिसंबर को स्ट्रीम होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^