08-Nov-2023 11:52 PM
5615
दुमका, 08 नवंबर (संवाददाता) झारखंड में दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि समाज के गरीब तथा असक्षम लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मुहैया कराकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है।
श्री सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं पर्यवेक्षण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम/जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम, एकीकृत बिजली विकास एवं संसाधनों के मरम्मत, नवीकरण एवं पुनर्स्थापना योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आदि से संबंधित पूर्व के निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी।...////...