19-Jul-2023 09:27 PM
4044
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (संवाददाता) भारतीय रेलवे ने रोजगार और मजदूरी के लिए महानगरों एवं आर्थिक गतिविधियों के केंद्रों की यात्रा करने वाले गरीब यात्रियों के लिए अनारक्षित कोच वाली तेज गति वाली गाड़ियां चलाने की योजना बनाई है।
रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रेलवे के टिकट बिक्री एवं आरक्षण रिकॉर्ड का अध्ययन करने से पता चला कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम से बड़ी संख्या में लोग मजदूरी एवं छोटे रोजगार के लिए मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, सूरत, पंजाब आदि स्थानों पर नियमित रूप से आवाजाही करते हैं।...////...