गरीबों को भूख, बीमारी में मार देती थीं पहले की सरकारें: योगी
23-Dec-2023 11:07 PM 3592
बिजनौर, 23 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि पहल की सरकारें गरीब को भूख,बीमारी और मकान के अभाव में मार देती थी जबकि मौजूदा सरकार जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर खुशहाली के लिए काम कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान श्री योगी ने कहा कि विकास की मुख्य धारा से जुड़कर बिजनौर आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक आदर्श जिला बनने की ओर अग्रसर है। विकास का लाभ किसी एक को नहीं बल्कि सभी को प्राप्त होता है। विकास की पहली शर्त सुरक्षा होती है। ऐसे में सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश भर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगायी है जबकि पहले इसी उत्तर प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे और महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। वहीं आज यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा है। इतना ही नहीं प्रदेश की कनेक्टिविटी भी पहले से काफी बेहतर हुई है। बिजनौर से मेरठ और दिल्ली से फोर लेन से सीधे नजीबाबाद जुड़ रहा है। हमारा प्रयास है कि गंगा एक्सप्रेसवे समय से बनकर तैयार हो जाए ताकि इसे मेरठ के रास्ते हरिद्वार तक ले जाने की कार्रवाई जल्द प्रारंभ की जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^