गृह मंत्रालय अपराध और सुरक्षा विषय पर जी 20 सम्मेलन का आयोजन करेगा
12-May-2023 10:27 PM 8825
नयी दिल्ली 12 मई (संवाददाता) गृह मंत्रालय अपराध और सुरक्षा विषय पर आगामी 13 और 14 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन का आयोजन करेगा। दो दिन के सम्मेलन के आयोजन में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , विदेश मंत्रालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो भी साझीदार होंगे। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, इंटरपोल और यूएनओडीसी संयुक्त रूप से इस सम्मेलन के आयोजन में हिस्सा लेंगे। प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा के लिए शुक्रवार को एक गोलमेज बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मंत्रालयों और केन्द्र सरकार के संगठनों और सहयोगी संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 20 से अधिक देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों और वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। गोलमेज बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों को आगामी सम्मेलन की रूपरेखा से अवगत कराया और देशों से सम्मेलन के लिए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का अनुरोध किया। यह सम्मेलन, जी-20 देशों, अतिथि/आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय निकायों को एक मंच पर लाएगा। केंद्र सरकार के मंत्रालय/संगठन, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव/प्रशासक, पुलिस महानिदेशक, साइबर विशेषज्ञ और कानूनी क्षेत्र, शिक्षाविद, प्रशिक्षण संस्थान, वित्तीय मध्यस्थ, फिनटेक, सोशल मीडिया मध्यस्थ, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, साइबर फोरेंसिक, नियामक, स्टार्टअप, ओवर द टॉप सेवा प्रदाता, ई-कॉमर्स कंपनियाें आदि के प्रतिनिधि भी अतिथि वक्ता के तौर पर सम्मेलन में भाग लेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^