गृह मंत्री व उपराज्यपाल दिल्लीवालों को सुरक्षा देने में विफल : आप
28-Jul-2023 09:12 PM 3743
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में लगातार हत्या की घटनाएं हो रही हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने में असफल साबित हो रहे हैं। आप के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सोमनाथ भारती ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में विजय मंडल पार्क में दोपहर को एक लड़के ने लोहे के रॉड से मारकर एक 23 साल की लड़की नरगिस की हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरी दिल्ली को दहला कर रख दिया। श्री भारती ने कहा कि ऐसे मौके पर बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं करनी चाहिए, लेकिन तथ्यों से मुंह भी नहीं मोड़ना चाहिए। जनता ने जिसको जो दायित्व सौंपा है, उससे सवाल किए जाएंगे। कल डाबरी में महिला को गोली मार दी और आज सुबह युवती की हत्या हो गई। इसी तरह मणिपुर और उन्नाव में जो घटना घटी है, इसके पीछे एक मानसिकता यह है कि भाजपा शासित राज्यों में या जहां पर पुलिस भाजपा अधीन है, उन जगहों पर अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधियों को लगता है कि कुछ भी कर लो, कोई पूछने वाला नहीं है। बृजभूषण सिंह को जिस प्रकार से भाजपा ने सुरक्षा दी, उससे यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा एक प्रकार का ढकोसला है। उन्होंने कहा कि देश भर में महिलाओं के ऊपर बार-बार हमला हो रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को राजनीति के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है। प्रधानमंत्री मणिपुर और सांसद बृजभूषण मामले पर चुप हैं, लेकिन राजस्थान में रैली करने के लिए समय है। उन्हें संसद में आने के लिए समय नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, यह बेहद दुखद है। दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गया है। उपराज्यपाल और गृहमंत्री से गुज़ारिश है कि पुलिस को थोड़ा सक्रिय कीजिए। दिल्ली की बेटियों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^