16-Sep-2021 07:25 PM
3460
कल्याणी, 16 सितंबर (AGENCY) गत डूरंड कप विजेता गाेकुलम केरला एफसी (जीकेएफसी) ने यहां गुरुवार को कल्याणी स्टेडियम में आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए 130वें डूरंड कप के ग्रुप डी मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया। पूरे मैच में गोकुलम की तरफ से ही एकमात्र गोल किया गया जो घाना के फॉरवर्ड रहीम ओसुमानु के नाम रहा।
गोकुलम ने सकारात्मक इरादे के साथ मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैये के साथ फुटबॉल खेला और स्कोर करने के काफी मौके बनाए। शानदार प्रयासों की बदौलत गोकुलम के पास पहले हाफ की शुरुआत में ही गोल का पहला बड़ा मौका आया, जब रहीम ओसुमानु के पास हैदराबाद एफसी (एचएफसी) के गोलपोस्ट के ठीक सामने गेंद थी, लेकिन वह इसे गोलकीपर लालबियाखलुआ जोंगटे से पार नहीं करा सके, हालांकि इसके कुछ ही मिनटों बाद गोकुलम के पास एक और सुनहरा मौका आया, जब ओसुमानु ने एमिल बेनी को एक शानदार क्रॉस दिया, लेकिन वह गोल करने में विफल रहे।...////...