घर में सुरक्षित हैं पाकिस्तानी टीवी एंकर इमरान रियाज
25-Sep-2023 12:54 PM 5870
इस्लामाबाद 25 सितंबर (संवाददाता) चार महीने से अधिक समय से लापता पाकिस्तान के टेलीविजन उद्घोषक (टीवी एंकर) एवं यूट्यूबर इमरान रियाज खान अब अपने घर में सुरक्षित है। पंजाब प्रांत के महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. उस्मान अनवर ने रियाज के घर में सुरक्षित होने की पुष्टि सोमवार को की। वहीं सियालकोट जिला के पुलिस अधिकारी (डीपीओ) हसन इकबाल और रियाज के वकील मियान अली अशफाक ने भी इसकी पुष्टि की है। सियालकोट पुलिस ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कहा, “पत्रकार/एंकर इमरान रियाज़ खान को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। वह अब अपने परिवार के साथ हैं।” वहीं उनके वकील अशफाक ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “खुदा के विशेष आशीर्वाद, अनुग्रह और दया से मैं अपने राजकुमार को वापस ले आया हूं। उन्होंने कहा, “मुश्किलों का पहाड़, मामले की समझ की आखिरी सीमा, कमजोर न्यायपालिका और मौजूदा अप्रभावी सार्वजनिक संविधान तथा कानूनी लाचारी के कारण इसमें काफी समय लग गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^