25-Apr-2023 09:51 PM
7048
अहमदाबाद, 25 अप्रैल (संवाददाता) सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (56) के विस्फोटक पचासे के बाद डेविड मिलर (46) और अभिनव मनोहर (42) के बीच हुई आतिशी अर्द्धशतकीय साझेदारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के सामने 208 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
यह आईपीएल में गुजरात का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर (204 रन) इसी मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था।
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से जल्दी छुटकारा पा लिया, लेकिन गिल पावरप्ले से ही गेंदबाजों पर बरस पड़े। उन्होंने छठे ओवर में कैमरन ग्रीन को दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि गुजरात ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े।
पावरप्ले के फौरन बाद पीयूष चावला ने हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। गुजरात के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ आक्रामकता बरकरार नहीं रख सके जिससे उनकी रनगति धीमी पड़ गयी। विजय शंकर ने 10वें ओवर में कुमार कार्तिकेय को एक चौका और एक छक्का लगाया, हालांकि वह अपनी 16 गेंद की पारी में 19 रन ही बना सके।
शुरुआती 16 गेंद में 31 रन बनाने वाले गिल ने 33 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और 34वीं गेंद पर लॉन्ग ऑन को कैच देकर पवेलियन लौट गये।
मुंबई के स्पिनर मध्य ओवरों में रन रोकने में कामयाब रहे, लेकिन गुजरात के मध्यक्रम ने आखिरी ओवरों में जमकर रन बटोरे।
मिलर ने 14वें ओवर में कार्तिकेय को छक्का जड़कर आतिशबाजी की शुरुआत की, जबकि मनोहर ने अगले ओवर में पीयूष को दो चौके और एक छक्का लगाकर 17 रन जोड़ लिये। मनोहर-मिलर के बीच पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी हुई जिसमें मनोहर ने 21 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 42 रन का योगदान दिया।
मनोहर का विकेट गिरने के बाद मिलर और राहुल तेवतिया ने अंतिम 11 गेंदों पर 35 रन जोड़ डाले। मिलर 22 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि तेवतिया मात्र पांच गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात ने मुंबई की खराब गेंदबाजी का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए अंतिम पांच ओवर में 94 रन बनाकर 207/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
राइली मेरेडिथ चार ओवर में एक विकेट के बदले 49 रन देकर मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। पीयूष ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने एक-एक विकेट हासिल किया।...////...