07-Feb-2022 08:51 PM
8570
श्रीनगर, 07 फरवरी (AGENCY) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए 'गोडसे के एजेंडे' को लागू कर रही है।
सुश्री मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार सिर्फ जम्मू कश्मीर ही नहीं , बल्कि पूरे देश में गोडसे के एजेंडे' को लागू कर रही है। उन्होंने कहा,'यह सरकार नहीं है, यह तानाशाही है जो अपने 70 साल पुराने एजेंडा को लागू करने में लगी है। वे गांधी का भारत को गोडसे का भारत में तब्दील करना चाहते हैं, जिसके लिए केंद्र शासित प्रदेश को कूड़ेदान की तरह प्रयोग कर रहे हैं।'
पीडीपी नेता ने कहा कि परिसीमन की रिपोर्ट पर उनकी पार्टी को कोई हैरानी नहीं है और इस रिपोर्ट के बारे में पहले ही आशंका थी कि इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक एजेंडे के रूप में पेश किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्रों को दोबारा तैयार किया गया है ताकि हमारे वोट देने या न देने से कोई फर्क नहीं पड़े। कश्मीर,राजौरी तथा चिनाब में बहुसंख्यक समुदाय के पास कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने बताया कि पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन(गुपकार) के सदस्य परिसीमन रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए 23 फरवरी को जम्मू में बैठक करेंगे।...////...