गोलवलकर पर झूठ बोल रहे हैं लालू, साबित करें तो दे देंगे राज्यसभा से इस्तीफा : सुशील
26-Feb-2023 09:39 PM 5362
पटना 26 फरवरी(संवाददाता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर की चर्चित पुस्तक में दलितों के संबंध में अपमानजनक बातें लिखी होने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दावे को गलत बताते हुए उन्हें चुनौती दी कि यदि वे इसे साबित कर देते हैं तो वह राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगे । श्री मोदी ने रविवार को बयान जारी कर पूर्णिया में शनिवार को महागठबंधन की रैली में आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक गोलवलकर की पुस्तक का हवाला देकर भाजपा और संघ को दलित विरोधी बताने के श्री लालू प्रसाद यादव के दावे का जवाब देते हुए कहा कि श्री यादव गोयबल्स के चेले हैं और झूठ बोलने में वर्ल्ड चैम्पियन हैं, इसलिए वे बिना प्रमाण के कुछ भी बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक और मनीषी विचारक माधव सदाशिव गोलवलकर की पुस्तक "बंच ऑफ थॉट्स" में दलितों और उनके काशी विश्वनाथ मंदिर प्रवेश के विरुद्ध कोई बात नहीं कही गई है। श्री यादव ने विद्वेष फैलाकर हिंदू समाज को बांटने के लिए झूठी बात कही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^