30-Aug-2024 09:34 PM
6041
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को आज पत्र लिखकर राजधानी में कृत्रिम बारिश में सभी भागीदारों की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है।
श्री राय ने अपने पत्र में लिखा कि हर साल नवंबर में दिल्ली के लोगों को भीषण प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए कृत्रिम बारिश की व्यावहारिकता का आकलन किया जाना चाहिए। इस बार दीवाली और पराली का सीजन एक साथ आने के चलते प्रदूषण की स्थिति घातक रहने की आशंका है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अभी से अलग-अलग कदम उठाने की शुरुआत कर दी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी जगह पर कृत्रिम बारिश के लिए भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों की पूर्व मंजूरी आवश्यक होती है इसलिए आपातकालीन उपाय के तौर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय, दिल्ली सरकार, सीपीसीबी, मौसम विभाग और अन्य भागीदारों के साथ तत्काल बैठक बुलाई जानी चाहिए।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान के तहत विभिन्न उपायों को लागू किया है और वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब होने पर तत्काल राहत देने के लिए वैकल्पिक समाधानों की तलाश कर रही है।...////...