04-Apr-2022 11:23 PM
9096
गोरखपुर, 04 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में घुसपैठ की कोशिश करते समय सुरक्षकर्मियों पर हुए हमले के बाद मंदिर परिसर के सुरक्षा इंतजामों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सोमवार को समीक्षा की।
यहां स्थित मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर रविवार देर शाम एक हमलावर ने सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने घटनास्थल का दौरा कर मंदिर की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) के अतिरिक्त महानिदेशक नवीन अरोरा, उप्र पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश, एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडल आयुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे. रविंद्र गौड, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डा. विपिन ताडा सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
मंदिर में हुई बैठक में योगी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर न सिर्फ पूर्वी यूपी बल्कि देश-दुनिया के लाखों-करोडों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसे में यहां किसी भी दशा में सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कल की घटना की गहनता से जांच करने के साथ ही ऐसी कार्ययोजना बनाने को कहा जिससे किसी भी श्रद्धालु की सुरक्षा को खतरा न हो। बैठक में सीएम योगी ने सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि सजगता से ही घटनाएं रोकी जा सकती हैं।...////...