13-Apr-2022 08:21 PM
1826
पणजी, 13 अप्रैल (AGENCY) गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने बैसाखी की पूर्व संध्या पर बुधवार को लोगों को बधाईयां दी।
राज्यपाल ने एक संदेश में कहा कि बैसाखी सिखों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसे बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। बैसाखी पर्व के दिन ही वर्ष 1699 में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने पंथ खालसा की नींव रखी थी और इस दिन रबी फसल की कटाई शुरु हो जाती है। इसके साथ यह नए साल की शुरुआत का प्रतीक है।
उन्होंने कहा,“ ऐसे त्योहार हमारे जीवन में उत्सव, खुशी और उल्लास लेकर आता है और साथ ही राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भभावना बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
राज्यपाल ने लोगों को इस त्यौहार पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा पालन करने के भी निर्देश दिए।...////...