गोवा में आप विधायकों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर दलबदल नहीं करने की शपथ ली
02-Feb-2022 02:37 PM 4270
पणजी, 02 फरवरी (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों ने बुधवार को शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर शपथ ली कि वे पार्टी के साथ बने रहेंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “गोवा में दो समस्या हैं भ्रष्टाचार और दल-बदल है। आज हमारे सभी उम्मीदवार ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद शपथ ली कि वे विधायक चुने जाने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति ईमानदारी से काम करेंगे।” इसका मतलब यह होगा कि अगर जनता यह पाती है कि उनका विधायक अपने हलफनामे में ली गई शपथ के खिलाफ काम करता है तो जनता कानून के तहत अदालतों का दरवाजा खटखटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शपथ पत्र विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे। श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गोवा के लिए भाजपा सरकार या कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया और प्रदेश को ईमानदार सरकार की जरूरत है तो फिर आप सबसे बेहतर विकल्प है। एक सवाल के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लोगों को कहना चाहिए कि उनको मुफ्त बिजली मिलेगी या नहीं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^