18-Jan-2022 09:14 PM
2818
पणजी, 18 जनवरी (AGENCY) गोवा में मंगलवार को कोरोना के 2,522 मामले दर्ज किये गये जबकि महामारी के कारण छह लोगों की मौत भी हुई जिसके बाद गोवा में कोविड मृतकों की संख्या 3,569 हो गई।
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के दैनिक बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,15,171 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 2,476 लोग कोरोना मुक्त हुए जिससे राज्य में कोरोना से उभरने वालों की संख्या 1,89,605 हो गई। राज्य की रिकवरी दर फिल्हाल 88.12 प्रतिशत है।
मंगलवार को 2,478 संक्रमितों को घर में क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया व 44 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इस दौरान 5,508 लोगों का परीक्षण किया गया जिसके बाद राज्य में कुल परीक्षणों की संख्या 17,41,431 हो गई।
फिलहाल राज्य में कोरोना के 21,997 सक्रिय मामले हैं।...////...