गोवा में टैक्स फ्री होगी ‘द कश्मीर फाइल्स’ : सावंत
14-Mar-2022 08:05 PM 6300
पणजी, 14 मार्च (AGENCY) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। शहर के एक थिएटर में फिल्म देखने के बाद श्री सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि यह फिल्म राज्य में टैक्स फ्री होगी। उन्होंने कहा कि वह इसलिए फिल्म देखने आए थे, क्योंकि कुछ स्थानों में इसका विरोध हो रहा था। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि इसमें 90 के दशक में कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचारों को दिखाया गया है। उन्होंने कहा, “ नब्बे के दशक के कश्मीर का इतिहास हर किसी को पता होना चाहिए। युवाओं को मालूम होना चाहिए कि 1990 में कश्मीर में क्या हुआ था और कांग्रेस की सरकार ने कश्मीरी पंडितों और अन्य समुदायों के सदस्यों के खिलाफ क्या अत्याचार किए थे।” उन्होंने फिल्म के निर्माताओं की सराहना की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^