मुंबई, 30 जून (वार्त) बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की कॉमेडी-रोमांस फिल्म 'कुली नंबर 1' के प्रदर्शन के 28 साल पूरे हो गये हैं।डेविड धवन के निर्देशन में बनी बासु भगनानी निर्मित फिल्म 'कुली नंबर 1' 30 जून 1995 को रिलीज हुई थी। 'कुली नंबर 1' के प्रदर्शन के 28 साल पूरे हो गये।बासु भगनानी ने कहा, 'कुली नंबर 1' हमेशा मेरी सबसे खास फिल्म रहेगी, क्योंकि मैंने इसके साथ अपनी फिल्म यात्रा शुरू की थी। इसने हमारे प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत और डेविड जी, गोविंदा और करिश्मा की तिकड़ी के साथ सहयोग को चिह्नित किया।हमने साथ मिलकर कुछ अविस्मरणीय फिल्में बनाई हैं और मैं उन सुखद यादों को संजोकर रखता हूं। डेविड जी मेरे पूरे फिल्मी करियर के दौरान आज भी मेरे बड़े भाई और मेरे विश्वासपात्र रहे हैं। 'कुली नंबर 1' हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं सेट की यादों और कलाकारों और क्रू के साथ बिताए गए अद्भुत समय को याद कर बेहद भावुक महसूस करता हूं।...////...