24-Aug-2023 05:31 PM
1972
जयपुर 24 अगस्त (संवाददाता) केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री ओलिवियर बेच्ट ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रही जी20 व्यापार और निवेश मंत्री समूह (टीआईएमएम ) बैठक के अवसर पर आयोजित “नवरत्न”प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
श्री गोयल एवं श्री बेच्ट ने यह बैठक से पहले बुधवार को सवाई मान सिंह महल, रामबाग पैलेस होटल के चंद्र महल में इसका उद्घाटन किया। जी20 व्यापार और निवेश मंत्री समूह बैठकों के अनुरूप प्रदर्शनियों की एक श्रृंखला का हिस्सा, “नवरतन” प्रतिष्ठित जी20 प्रतिनिधियों के लिए एक आकर्षक कलाकृतियों को पेश किया गया, जो रत्न तथा आभूषण, टैक्सटाइल औऱ हैंडक्राफ्ट में शहर की विशेषज्ञता को प्रदर्शित करती है। थीम “नवरत्न” की अवधारणा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विभिन्न रंगों में नौ कीमती स्टोन का प्रतीक है और राजस्थान के आभूषणों, पारंपरिक शिल्प और जीवंत वस्त्रों पर उनके प्रभाव से इस क्षेत्र की विविध विरासत के योगदान को इंगित करता है।...////...