24-Oct-2023 10:39 PM
6360
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सऊदी अरब में रियाद में एक वैश्विक निवेश सम्मेलन में निवेश के बारे में भारत की नयी सोच और अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान वहां , सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फलीह , विश्वबैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और कुछ वैश्विक निवेशकों से अलग से मुलाकात की।
श्री गोयल ने वहां फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीसिएटिव (भविष्य के निवेश की पहल) शीर्षक से सम्मेलन के सातवें संस्करण के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंन सोसल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर सम्मेलन की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में भागीदारी पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए लिखा,“निवेश की नयी राहों के विषय में बातें रखीं। इन राहों का उद्येश्य एक सकारात्मक वैश्विक प्रभाव करना तथा आर्थिक वृद्धि और समृद्धि के नए आयाम तय करना है।’’
श्री गोयल ने विश्वबैंक के अध्यक्ष श्री बंगा के अलावा वैश्विक निवेश फर्म ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक रे डालियो और सऊदी अरब के निवेश विभाग के मंत्री खालिद अल फलीह के साथ अलग अलग बैठकों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब के निवेश मंत्री के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक निवेश के विस्तार और दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के विषय में चर्चा की।...////...