गुल तेज गेंदबाजी और अजमल स्पिन कोच बनाये गये
21-Nov-2023 08:17 PM 5676
कराची 21 नवंबर (संवाददाता) पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुरुष राष्‍ट्रीय टीम के लिए उमर गुल को तेज गेंदबाजी और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया है। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद गुल पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोचिंग की भूमिका से जुड़े रहे हैं। गुल ने पाकिस्‍तान के लिए 47 टेस्‍ट (34.06 की औसत से 163 विकेट), 130 वनडे (29.34 की औसत से 179 रन) और 60 टी20आई (16.97 की औसत से 85 विकेट) खेले हैं। वह पीएसएल 2021 में क़्वेटा ग्‍लैडिएटर्स के कोच रहे और वह वर्ष 2022 में अफगानिस्‍तान के भी गेंदबाजी कोच थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^