गुरुद्वारा बंगला साहिब में पहले की तुलना में नए साल पर कम भीड़ रही
01-Jan-2022 09:22 PM 3533
नयी दिल्ली, 01 जनवरी (AGENCY) दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में से एक गुरुद्वारा बंगला साहिब में नए साल पर शनिवार को पहले के वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की कम भीड़ रही। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक राजिंदर सिंह सैनी ने आज बताया कि इस बार नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या कम रही, जिसकी वजह फिर से बढ़ता कोरोना का प्रकोप हो सकता है। उन्होंने कहा कि अमूमन हर साल कम से कम एक लाख श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस बार यह संख्या 70 से 80 हजार के बीच रही। वहीं लंगर घर के एक सेवादार ने बताया कि इस बार नए साल के पहले दिन पिछले वर्षों के मुकाबले लंगर भी उतनी मात्रा में नहीं बना। उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा बंगला साहिब में नए साल पर हमेशा सिख और गैर सिख संगत सहित श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिलता है, लेकिन इस बार कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे के मद्देनजर माहौल कुछ अलग रहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^