गुरुओं के दिखाये मार्ग पर चल कर समाज का कल्याण संभव: खट्टर
26-Dec-2023 06:38 PM 7387
नयी दिल्ली/कुरुक्षेत्र 26 दिसंबर (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि सभी को गुरूओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश और समाज हित के लिए जितना सहयोग तथा योगदान कर सकते हैं उतना करना चाहिए। मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा के जिला कुरूक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरूद्वारा छठी पातशाही में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित संगत को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अरदास करते हुए गुरू शब्द कीर्तन में हाजिरी भी लगाई। सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादे जोरावर सिंह जी व फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित ‘वीर बाल दिवस’पर उन्हें सादर नमन करते हुए श्री खट्टर ने कहा कि सर्वोच्च साहस के साथ वीर साहिबजादे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए और धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए शहादत को चुना। उनकी अतुलनीय वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में मुगलों के अत्याचारों के विरूद्ध लड़ने के लिए दसवें पातशाह श्री गुरू गोबिन्द सिंह ने बाबा बंदा सिंह बहादुर को नांदेड़ साहिब से उत्तरी भारत भेजा था। खांडासेरी गांव में उन्होंने फौज बनाई और फिर भिवानी, हिसार व टोहाना में इस चिंगारी को आगे बढाते हुए समाना में जाकर दुश्मन की इंट से इंट बजाई। उन्होंने कहा कि सभी गुरूओं के दिखाए राह पर चलने के कोशिश करें और देश व समाज हित में योगदान दें। श्री खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर उनके बलिदान की गाथा को देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया है। उनके शहीदी दिवस 26 दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रंबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^