11-Jul-2023 07:36 PM
4734
नयी दिल्ली, 11 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एनएफटी (एक तरह की डिजिटल फाइल), कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मेटावर्स यानी आभासी दुनिया की साइबर क्षेत्र की तकनीकों के मौजूदा समय में अपराध और सुरक्षा पर आयोजित जी-20 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री इस मौके पर देश के सात प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से साइबार स्वयंसेवी दस्तोंं को हरी झंडी दिखाएंगे। विशेष रूप से चुने गए ये स्वयंसेवी समाज में साइबर जागरूकता पैदा करने, हानिकारक सामग्री की पहचान और उसकी शिकायत करने तथा समाज को साइबर अपराधों से सुरक्षित बनाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने का काम करेंगे। सम्मेलन के दौरान वह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे और एक स्मारिका भी जारी करेंगे।
दो दिन के इस सम्मेलन में जी-20 देशों, 9 विशेष आमंत्रित देशों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी लोगों, देश और दुनियाभर के डोमेन विशेषज्ञों सहित 900 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
देश को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना गृह मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। सम्मेलन का उद्देश्य एक सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने और साइबर सुरक्षा से संबंधित चिंताओं को प्राथमिकता देने के लिए वैश्विक साझेदारी की दिशा में काम करना है। सम्मेलन में साइबर क्षेत्र की नई और उभरती तकनीकों से संबंधित अपराध का मुकाबला करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
सम्मेलन का आयोजन गृह मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , विदेश मंत्रालय , राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय , दूरसंचार विभाग और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अलावा इंटरपोल और संयुक्त राष्ट्र के संबंधित कार्यालय के साथ मिलकर किया जा रहा है। सम्मेलन के अन्य भागीदारों में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय , राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय , डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया , नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी , बेंगलुरु और अमृता विश्व विद्यापीठम शामिल हैं।...////...