07-May-2025 07:57 PM
2493
न्यूयॉर्क, 07 मई (संवाददाता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार भारतीय सैन्य अभियान को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए भारत -पाकिस्तान से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आग्रह किया है।
महासचिव के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा,“ नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार भारतीय सैन्य अभियान को लेकर महासचिव बहुत चिंतित हैं। वह दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आग्रह करते हैं।”
प्रवक्ता ने कहा कि श्री गुटरेस का कहना है कि दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का जोखिम नहीं उठा सकती।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू -कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने देर रात बताया कि सेनाओं ने कुल मिलाकर, नौ ठिकानों को निशाना बनाया है।...////...