ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज, यादव होंगे शामिल
28-Aug-2024 09:35 AM 2164
ग्वालियर, 28 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठित निवेशक और उद्योगपतियों से चर्चा होने के साथ ही 'इन्वेस्ट एमपी' पोर्टल को भी लाँच किया जाएगा। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में ये कॉन्क्लेव आयोजित होगी, जिसमें वन-टू-वन मीट सबसे अहम पहलू होगा। इस दौरान उद्योगपति एवं निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे। इस दौरान जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एण्ड माण्डलेज, संघवी फूड व मोंटेज इंटरप्राइज़ेज द्वारा अपनी इकाइयों का विस्तार कर लगभग दो हजार 260 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश किया जायेगा। इससे करीबन साढ़े चार हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। कॉन्क्लेव में अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी सहित रिलायंस इण्डस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इण्डस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मॉर्डन टेक्नो जैसी जानी-मानी कंपनियों की प्रमुख रूप से सहभागिता होगी। कॉन्क्लेव में विदेशों से भी कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान ग्वालियर पीसीबी क्लस्टर, स्टार्ट-अप सेक्टरों में अवसर व फुट वियर सेक्टर के अवसरों पर राउण्ड टेबल चर्चा होगी। साथ ही एमएसएमई और निर्यात में अवसर, एक जिला एक उत्पाद सेक्टर पर फोकस सहित पर्यटन में अवसर पर भी सत्र होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^