हाउती ने किया लाल सागर में मालवाहक जहाज पर ताजा हमले का दावा
27-Dec-2023 11:15 AM 5728
सना, 27 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) यमन के हाउती विद्रोहियों ने मंगलवार को लाल सागर में एक वाणिज्यिक जहाज और लाल सागर के उत्तरी हिस्से में इजरायली शहर इलियट पर ताजा हमलों की जिम्मेदारी ली। हाउती के सैन्य प्रवक्ता येह्या सरिया ने हाउती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर सजीव प्रसारण पर एक बयान में कहा, “हमारे नौसैनिक बलों ने एमएससी यूनाइटेड नामक एक वाणिज्यिक जहाज के खिलाफ नौसैनिक मिसाइलों के साथ एक सैन्य अभियान चलाया।” उन्होंने कहा, “हमला तब हुआ जब जहाज के चालक दल ने तीन बार हमारे नौसैनिक बलों के कॉल का जवाब देने से इनकार कर दिया और हमारे बार-बार चेतावनी संदेशों को नजरअंदाज कर दिया।” इस बीच ब्रिटिश समुद्री पर्यवेक्षक एजेंसी यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने यमन के हाउती लड़ाकों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर होदेइदाह से लगभग 50 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर के दक्षिणी छोर पर एक वाणिज्यिक मालवाहक जहाज के पास दिन में दो विस्फोटों की सूचना दी। इस बीच प्रवक्ता ने कहा कि हाउती बलों ने “कई आत्मघाती ड्रोन” का उपयोग करते हुए इजरायली शहर इलियट की ओर एक और हमला किया। लेकिन इजरायली सेना ने इनको रोकने का वीडियो फुटेज जारी करते हुये मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक इजरायली विमान ने “एक शत्रुतापूर्ण हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोक दिया जो लाल सागर के क्षेत्र में इजरायली क्षेत्र के करीब पहुंच गया था।” फिलहाल दोनों हमलों में किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^