हावड़ा रेलवे स्टेशन सीआईआई-आईजीबीसी गोल्ड रेटिंग से सम्मानित
20-Jul-2023 05:36 PM 6214
कोलकाता, 20 जुलाई (संवाददाता) देश के सबसे पुराने, व्यस्ततम और बड़े स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल, ग्रीन रेलवे स्टेशन रेटिंग पद्धति के अंतर्गत सीआईआई-आईजीबीसी गोल्ड रेटिंग से सम्मानित किया गया है। हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में, पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी को स्टेशन की स्थिरता और हरित पहल में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करने के लिए ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल, कोलकाता की कोर कमेटी के सदस्य जीएम कपूर ने स्वर्ण पट्टिका और स्वर्ण रेटिंग प्रमाणपत्र प्रदान किया। हावड़ा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों की संख्या के मामले में देश में सबसे बड़ा है और कुछ बेहतरीन हरी इमारतों और यात्रियों के अनुकूल सुविधाओं के लिए उसे सम्मानित किया गया, जिसमें स्टेशन के छतों की स्थापना, जल प्रबंधन, मशीनीकृत सफाई, दिन में कृत्रिम प्रकाश की आवश्यकता नहीं, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वेंटिलेशन, सार्वभौमिक पहुंच, सुविधापूर्ण पेडेस्ट्रियन और शुरू से अंत तक संपर्क शामिल है। हावड़ा स्टेशन में प्रतिदिन लगभग 6.5 लाख यात्रियों का आवागमन होता है । गोल्ड रेटिंग की प्राप्ति के लिए, हावड़ा डिवीजन ने अपने स्थिरता वाले प्रदर्शन को बढ़ाने देने के लिए रणनीतिक एवं अभिनव पहलों की एक श्रृंखला लागू की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^