हैदराबाद में भीषण अग्निकांड में सात लोगों की मौत, तीन घायल
13-Nov-2023 01:28 PM 6292
हैदराबाद, 13 नवंबर (संवाददाता)तेलंगाना में हैदराबाद शहर के बाजारघाट, नामपल्ली इलाके में सोमवार सुबह कार की मरम्मत के दौरान कार शेड में लगी भीषण आग में दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक आग चार मंजिला अपार्टमेंट के भूतल पर स्थित कार शेड में लगी। आग की लपटें तेजी से दूसरे कमरे में फैल गईं, जहां रासायनिक ड्रम रखे हुए थे, और तहखाने सहित पूरे अपार्टमेंट को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं। अग्निशमन कर्मियों ने अपार्टमेंट के निवासियों को खिड़कियों के माध्यम से सीढ़ी की सहायता से बाहर निकाला। आसपास के निवासी भयभीत हो गए, उन्हें डर था कि कहीं आग उनके घरों तक न फैल जाए। केमिकल से फैले धुएं से अपार्टमेंट के आसपास के इलाके प्रभावित हुए। इस बीच घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे डीसीपी वेंकटेश्वरलू ने मीडिया को बताया कि उनमें से कुछ की मौत हो गई और तीन अन्य दम घुटने के कारण घायल हो गए। सत्यापन के बाद ही मृतकों की सही संख्या पता चल सकेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^