01-Oct-2023 03:18 PM
5537
हैदराबाद, 01 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना में 13हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए तीन घंटे की यात्रा पर विशेष उड़ान से नई दिल्ली से यहां शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पहुंचे।
हवाई अड्डे पर सरकार की ओर से तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के नेताओं, मुख्य सचिव शांति कुमारी और डीजीपी अंजनी कुमार ने उनकी अगवानी की।
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव एक बार फिर श्री मोदी के स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद नहीं थे।केसीआर, जब भी प्रधानमंत्री राज्य में आते हैं तो उनका स्वागत करने से खुद को दूर रखते रहे हैं।
प्रधानमंत्री बाद हेलिकॉप्टर से महबूबनगर के लिए रवाना हो गये।
इस बीच, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन महबूबनगर में हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्री मोदी ने कहा , 'मैं महबूबनगर में 13 हजार,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करने के लिए उत्सुक हूं। ये कार्य सड़क, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रेलवे और अन्य सहित विविध क्षेत्रों को कवर करते हैं। इन कार्यों से तेलंगाना के लोगों को बहुत लाभ होगा।...////...