हैकथॉन विमर्श 2023 के टीजर और वेबसाइट का शुभारंभ
25-Oct-2023 07:16 PM 7913
नयी दिल्ली 25 अक्टूबर (संवाददाता) पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां हैकथॉन विमर्श- 2023 के टीजर और वेबसाइट का शुभारंभ किया । पुलिस के लिए 5 जी प्रौद्योगिकी के उपयोग पर राष्ट्रीय हैकथॉन - विमर्श 2023 के पूर्वावलोकन के दौरान वेबसाइट की शुरूआत दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र के अध्यक्ष अजय कुमार साहू, गृह मंत्रालय में अपर सचिव चंद्राकर भारती और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में की गयी। साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण गृह मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। सरकार, देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ाने और साइबर-सुरक्षित देश बनाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है क्योंकि साइबर सुरक्षा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा संबंधी मामलों का अनिवार्य पहलू बन चुकी है। ब्यूरो को गृह मंत्रालय में 5जी अनुप्रयोगों के उपयोग के मामलों के लिए गृह मंत्रालय के उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया गया है। इसके मद्देनजर वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों के समाधान के लिए उपकरण विकसित करने के उद्देश्य से 5जी पर एक हैकथॉन का आयोजन कर रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^