हैशटैग श्री राम भजन से जोड़े अपनी भावना
31-Dec-2023 12:55 PM 8553
नयी दिल्ली 31 दिसंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या और श्री रामचंद्र मंदिर से संबंधित अपनी भावनाएं हैशटैगश्रीरामभजन से जोड़कर सोशल मीडिया पर रखने को कहा है। श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 108 वीं कड़ी में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है। लोग अपनी भावनओं को अलग अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं।कुछ दिनों में श्री राम और अयोध्या को लेकर कई सारे नए गीत, नए भजन बनाये गए हैं। बहुत से लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं। इसमें बड़े-बड़े अनुभवी कलाकार और नए उभरते युवाओं ने भी भजनों की रचना की है। उन्होंने कहा, " ऐसा लगता है कि कला जगत अपनी अनूठी शैली में इस ऐतिहासिक क्षण का सहभागी बन रहा है। मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक साझा हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर रख सकते हैं । मेरा आपसे अनुरोध है कि हैशटैग श्री राम भजन के साथ आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर साझा करें।" उन्होंने कहा कि ये संकलन, भावों का, भक्ति का, ऐसा प्रवाह बनेगा जिसमें हर कोई राम-मय हो जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^