हम जानते हैं हमें कल क्या करने की जरूरत है : स्टिमैक
12-Oct-2021 09:30 PM 3313
माले, 12 अक्टूबर (AGENCY) भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने यहां कल सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत और मालदीव के मैच से पहले कहा कि वह और उनकी टीम जानती है कि उन्हें कल के मैच में क्या करने की जरूरत है। स्टिमैक ने मंगलवार को भारत के आखिरी ग्रुप चरण मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात हमारे खिलाड़ियों के पैरों को सही रखना और उन्हें आखिरी ग्रुप मैच के लिए तैयारी करना है। मैं पिछले तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से काफी खुश हूं। जिस तरह से हम खेले और जिस तरह से हमने गेंद पर कब्जा रखा, वह शानदार है। हम विरोधी टीमों पर हावी रहे और हमारे गोलकीपर ज्यादा परेशान नहीं हुए, लेकिन एक पुरानी समस्या है जो हमारा पीछा कर रही है और यह है मौकों को गोल में बदलना। हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते और हमें ज्यादा अति आत्मविश्वास के साथ सीधे गोल मारने की जरूरत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^