03-Jul-2023 11:42 PM
1733
जम्मू, 03 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि 1.08 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले रामबन पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
श्री गडकरी ने कहा कि दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जम्मू- कश्मीर में असाधारण राजमार्ग अवसंरचना प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जम्मू- कश्मीर में हमने 1.08 किलोमीटर लंबे दो-लेन वाले रामबन पुल का निर्माण पूरा कर लिया है। 140 करोड़ की लागत से बना यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -44 के उधमपुर-रामबन खंड पर स्थित है। ”
उन्होंने कहा कि इस संरचना के समानांतर चलने वाला एक और दो-लेन पुल पूरा होने वाला है और जल्द ही खोला जाएगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत हम जम्मू-कश्मीर को असाधारण राजमार्ग बुनियादी ढांचा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अटल हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह परिवर्तनकारी विकास न केवल क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देता है, बल्कि एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में इसकी अपील को भी बढ़ाता है। उन्होंने “कंक्रीट और स्टील गर्डर्स का उपयोग करके इस 26-स्पैन वियाडक्ट के निर्माण में विभिन्न संरचनात्मक व्यवस्थाएं शामिल की गयी हैं।” उन्होंने कहा कि यह दोहरे उद्देश्य को पूरा करता है, सबसे पहले रामबन बाजार में भीड़ से राहत देता है, वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करता है और दूसरा यह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों के निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करता है।
गौरतलब है कि इस साल 11 अप्रैल को अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान कटरा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा था कि हालांकि दिल्ली अमृतसर-कटरा ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे की समय सीमा दिसंबर 2024 है, लेकिन इसे जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। अगले साल मई में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले मेगा प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश होगी, ताकि अगले साल फरवरी-मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकें।
उन्होंने कहा था कि कार्यान्वयन एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) को आचार संहिता लगने से पहले काम पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि लोकसभा चुनाव से पहले इसका उद्घाटन किया जा सके। छह सौ सत्तर किलोमीटर लंबे फोर लेन वाला दिल्ली अमृतसर-कटरा ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे है 40,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
श्री गडकरी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में मंत्रालय द्वारा 1,30,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं और 2014 के बाद से इस क्षेत्र में लगभग 500 किलोमीटर सड़क नेटवर्क पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 45,000 करोड़ रुपये की लागत से महत्वपूर्ण 41 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये के 18 रोपवे का निर्माण किया जाएगा। जम्मू- श्रीनगर के बीच यात्रा के लिए 35,000 करोड़ रुपये के तीन गलियारे बनाए जा रहे हैं, जिससे पहले की 320 किलोमीटर की दूरी 70 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय दस घंटे से घटकर चार से पांच घंटे रह जाएगा।...////...