हमारा जीवन सार्थक तभी है जब हम सिर्फ अपने लिए न जीकर समाज के लिए भी जीते हैं:राज्यपाल
02-Dec-2023 05:32 PM 8434
रांची, 02 दिसंबर (संवाददाता) झारखंड के राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन ने भारत सरकार के उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से गैर सरकारी संगठन सिटिज़न फ़ाउंडेशन के द्वारा आज बहरागोड़ा में आयोजित ‘स्वास्थ्य शिविर’ को संबोधित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि विगत 2 वर्षों में इन ग्रामीण क्षेत्रों में 50 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गए जहां हजारों मरीजों का उपचार किया गया। राज्यपाल ने कहा कि यह 51वां स्वास्थ्य शिविर है जहां दूसरे प्रदेशों के भी विशेषज्ञ चिकित्सक आयें हैं जिनसे यहां के लोग लाभान्वित होंगे। राज्यपाल ने कहा कि हम इस धरती पर जन्म लिए हैं तो मृत्यु सुनिश्चित है, तो फिर जन्म और मृत्यु के बीच में हमारा कर्तव्य क्या होना चाहिए? उन्होंने कहा कि हमारा जीवन सार्थक तभी है जब हम सिर्फ अपने लिए न जीकर समाज के लिए भी जीते हैं। हम सभी भारतवासी जानते हैं कि ‘परोपकार सबसे बड़ा धर्म’ है और इसी धर्म का पालन करते हुए जब हमारे वैज्ञानिकों ने कोविड का टीका विकसित किया, तब प्रधानमंत्री ने न सिर्फ अपने देश की जनता को बल्कि अन्य देशों को भी नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^