हमारी सरकार हर वर्ग के जेब में पैसा पहुंचाने का काम कर रही: भूपेश
18-Aug-2023 06:44 PM 4801
धमतरी, 18 अगस्त (संवाददाता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में हर वर्ग के लोगों में हित के लिए कम कर रही है। अपने इन पांच वर्ष के कार्यकाल में 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी का लाभ हर वर्ग के लोगों तक दिया है। श्री बघेल ने आज कांग्रेस के संकल्प शिविर में बोलते हुए कहा कि हमारी यह सरकार सभी वर्ग के लोगों के जेब तक पैसा पहुंचा रही है। छत्तीसगढ़ में भाईचारा और शांति स्थापित है। इसी परंपरा को कायम रखना है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिंसा, नफरत और बांटने की राजनीति करती है जबकि हम शांति और भाईचारा और सबको साथ लेकर काम करने में विश्वास करते हैं। श्री बघेल ने राज्य सरकार की उपलब्धियां का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार किसान, गरीब वर्ग, युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों की सरकार है। इसलिए हमने हर वर्ग की सुविधाओं का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि अब हम प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य में करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक पूरी सक्रियता के साथ काम करने का आवाहन किया। धमतरी के पुरानी मंडी में आयोजित संकल्प शिविर में जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री बघेल ने आज जिले के सिहावा विधानसभा, धमतरी विधानसभा और कुरूद विधानसभा में अलग-अलग आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में भाग लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^