09-May-2023 10:54 PM
1562
कोलकाता 09 मई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि हमें गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के सिद्धांतों का अनुकरण करना चाहिए।
सुश्री बनर्जी श्री टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर एक समारोह में कहा, ”टैगोर ने हम सभी को रास्ता दिखाया है और हमें उनके सिद्धांतों से विचलित नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुदेव की शिक्षाओं से अनभिज्ञ है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले वे उसके असली सार को जाने बिना उसकी विरासत को हड़पने का प्रयास करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा,”हमें टैगोर के बंगाल को आगे ले जाने के आदर्शों पर चलना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने का समय है और हमें आत्म-गुरूर में अंधा नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि हमें चुनाव के दौरान यह नहीं सोचना चाहिए कि हम धन बल का दुरुपयोग कर सकते हैं और चुनाव के दौरान वोट खरीद सकते हैं। वे टैगोर के जीवन के बारे में नहीं जानते हैं।
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उन्होंने बताया कि चार सभागारों, रवींद्र सदन, शिशिर मंच, बांग्ला अकादमी और एकतारा मुक्त मंच में समारोह 10 से 24 मई तक होगा, इसमें तीन हजार से अधिक कलाकार प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि शांतिनिकेतन में गगनेंद्र शिल्प प्रदर्शनीशाला में टैगोर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
इससे पहले ट्विटर पर सुश्री बनर्जी ने कहा, ”मैं गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”
उन्होंने कहा कि साहित्य और कला में उनके महान योगदान ने हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आकार दिया है और दुनिया भर में कई लोगों को प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षाएं और दर्शन हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें।...////...