हमें विश्वास है कि राज्यसभा चुनाव में लोकतांत्रिक बहुमत की जीत होगी-सुरजेवाला
09-Jun-2022 08:16 PM 1530
उदयपुर 09 जून (AGENCY) कांग्रेस के नेता एवं राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हमें पूरा विश्वास हैं कि इस चुनाव में लोकतांत्रिक बहुमत की जीत होगी और लोकतंत्र का चीर हरण करना चाह रहे लोग यह चुनाव हारेंगे। श्री सुरजेवाला ने आज यहां प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी के तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी एवं वह स्वयं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी विधायक हमें विश्वास है कि इस चुनाव में लोकतांत्रिक बहुमत की जीत होगी और लोकतंत्र का चीर हरण करने वाले लोग धन बल, सत्ता बल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और इनकम टैक्स के भरोसे यहां आये और उन्होंने पिछले राज्यसभा चुनाव में भी मुंह की खाई थी अैर इस बार भी मुंह की खायेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सच, बहुमत, लोकतंत्र, संविधान, कानून एवं नैतिकता जीतेगी। झूठ का आवरण पहने जो लोग लोकतंत्र का चीर हरण करना चाह रहे हैं वे चुनाव हारेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^